चतरा, मई 10 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को पत्थलगड्डा प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में 9 बीएन एनडीआरएफ की टीम ने एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलिंद्र साहु, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश्वर कुमार, सिंघानी मुखिया राधिका देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। जिनकी मौजूदगी में टीम कमांडर एसआई उदय सिंह व उनके टीम के सदस्यों ने लोगों को प्रशिक्षण में आपदाओं से निपटने के तरीकों की जानकारी दी, जिसमें हृदय घात, बाढ़ और गहरे पानी में डूबने जैसी आपदाओं से बचने के कई तरीके बताए। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है। एनडीआरएफ की टीम कमांडर एसआई उदय सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति की मौत चार से छह मिनट बाद ही...