सहारनपुर, नवम्बर 10 -- सहारनपुर। प्राकृतिक आपदाओं से निपटने और राहत कार्यों में तत्काल सहायता मुहैया कराने के लिए जिले में 2000 युवा 'आपदा मित्र' तैयार किए जाएंगे। इसके लिए एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड तथा नेहरू युवा केंद्र से जुड़े स्वयंसेवकों को राज्य व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सात दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 15 से 26 नवंबर तक जन्धेड़ा समसपुर स्थित विद्यादेवी कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के तहत एनसीसी और एनएसएस के 500-500, स्काउट एंड गाइड के 750 तथा नेहरू युवा केंद्र के 250 वॉलिंटियर्स को शामिल किया गया है। प्रशिक्षकों द्वारा युवाओं को बाढ़, भूकंप, आगजनी, सड़क दुर्घटनाओं जैसी आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों के गुर सिखाए जाएंगे।...