देहरादून, अगस्त 7 -- कांग्रेस ने धराली आपदा प्रबंधन पर उठाए सवाल वेदर अर्ली वार्निंग सिस्टम को बताया महज दिखावा देहरादून, मुख्य संवाददाता। कांग्रेस ने उत्तरकाशी धराली आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए। कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि आपदाओं से निपटने की सरकार की कोई तैयारी नहीं है। आपदा प्रबंधन की वेबसाइट पर सरकार की ओर से किए गए बड़े बड़े दावे धरातल पर गायब हैं। प्रवक्ता गरिमा ने कहा कि उत्तरकाशी आपदा के दौरान आपदा प्रबंधन मशीनरी पूरी तरह से विफल रही है। आपदा प्रबंधन से जुड़े जिन आधुनिक उपकरणों, तकनीक का दावा वेबसाइट पर किया गया है, वे सिर्फ दिखावा हैं। उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर नेशनल लैंडस्लाइट रिस्क मिटिगेशन सिस्टम, अर्ली वार्निंग सिस्टम उपलब्ध होने का दावा किया गया है। यदि ये तमाम सि...