कन्नौज, दिसम्बर 12 -- कन्नौज,संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा लोगों को जागरूक कर आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से चलाई जा रही आपदा मित्र योजना के तहत 50 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। आपदा मोचक निधि से संचालित होने वाली इस परियोजना के तहत स्वयंसेवकों को हर प्रकार की आपदा से निपटने की क्षमता विकसित की जाएगी। शुक्रवार को स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण के लिए बस से एसडीआरएफ लखनऊ के लिए रवाना किया। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने शुक्रवार को गांधी सभागार में आपदा मित्र योजना के द्वितीय चरण के तहत चयनित 50 स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए उन्हें प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेवक जिले में आपदा की स्थिति में सक्षम फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में ...