भागलपुर, मार्च 22 -- अनुमंडल अग्निशामालय परिसर में आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन पर प्रखंड स्तरीय आगजनी से रोकथाम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में आपदा प्रबंधन, भूकंप, भूस्खलन और अन्य आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने और घटना स्थल पर फंसे लोगों के जीवन को सुरक्षित बचाने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी विजेंद्र कुमार और शिल्पा कुमारी ने की। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद आदि ने भी सुझाव दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...