औरैया, नवम्बर 8 -- जनपद में अब आपदा, आपातकाल और आकस्मिक दुर्घटनाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नागरिक सुरक्षा इकाइयों का गठन किया जाएगा। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नीरज प्रसाद ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में दी। एडीएम (न्यायिक) ने कहा कि नागरिक सुरक्षा इकाइयों के गठन से आपदा प्रबंधन कार्यों में समन्वय और गति आएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत और बचाव कार्यों में प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की टीम तैयार की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। बैठक में अधिकारियों ने आपदा प्रबंधन की कार्ययोजना, संसाधनों की उपलब्धता और प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी चर्चा की। एडीएम ने कहा कि नागरिक सुरक्षा इकाइयों का उद्देश्य जनता को सुरक्षित रखना...