अयोध्या, सितम्बर 2 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई तीन आपदाओं में किसानों के पालतू पशुओं की मौत हो गई। बाबा बाजार में बारिश, हैदरगंज थाना क्षेत्र में आग लगने व तारुन थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से यह घटनाएं हुई। इन घटनाओं में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची व नुकसान का आंकलन किया। जाना बाजार संवाददाता के अनुसार हैदरगंज थाना क्षेत्र के खपराडीह ग्राम पंचायत अन्तर्गत अकारी गांव में अज्ञात कारणों से सुरेश पुत्र मिट्ठू लाल के छप्पर की पशुशाला में रविवार की रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गयी। आग की चपेट में आने से एक जर्सी गाय बुरी तरह से झुलस गई, जबकि बछिया की मौत हो गयी। फायर ब्रिगेड की टीम ने रात करीब दो बजे तक ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू प्राप्त कर लिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि पशुशाला में रखी लकड़ी,...