मैनपुरी, जनवरी 23 -- मैनपुरी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर पुलिस लाइन में नागरिक सुरक्षा की ब्लैक आउट मॉक-ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक-ड्रिल के उपरांत एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि इस प्रकार के अभ्यास संभावित आपदाओं एवं आपातकालीन परिस्थितियों जैसे आग, भूकंप, हवाई हमला अथवा अन्य सुरक्षा खतरों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए किए जाते हैं। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया समय को बेहतर बनाना, विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना तथा आमजन में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अभ्यास के दौरान भूकंप, आग लगने, दैवीय आपदाओं एवं सुरक्षा खतरों से बचाव के उपायों को समझाया गया। मॉक-ड्रिल में पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य, अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर काबू पाने की प्रक्रिया तथा स्वास्थ्य विभाग द्...