सीतामढ़ी, जुलाई 26 -- सीतामढ़ी,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी के लिए औपबंधित मेधा सूची के विरुद्ध आपत्ति आवेदन जमा कराने की अंतिम दिन शुक्रवार को डीईओ कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी रही। डीईओ कार्यालय में बने काउंटर पर देर शाम तक प्रतिनियुक्त कर्मी चंदन कुमार आदि द्वारा अभ्यर्थियों से आपत्ति आवेदन प्राप्त किया गया। 85 अभ्यर्थियों ने आपत्ति आवेदन दाखिल किया। अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए लिपिक व परिचारी के कुल 184 पदों के विरुद्ध निर्धारित अवधि में 141 आवेदन जमा कराया गया है। मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने की प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के आपत्ति आवेदन का निराकरण 26 से 28 जुलाई तक किया जाएगा। 29 जुलाई को अंतिम ...