गिरडीह, फरवरी 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मौजा बिशनपुर की एक भूमि की नापी करने सोमवार को सदर अंचल की टीम पहुंची, जहां भूमि पर मालिकाना हक जताते हुए बिशनपुर निवासी सह झामुमो नेता अमीरउद्दीन अहमद ने आपत्ति जताई। कहा कि यह भूमि उनकी पुस्तैनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि भूमि की नापी करनी थी तो इसकी पूर्व सूचना अथवा नोटिस अंचल को देना चाहिए था। यह नहीं देकर अंचलकर्मी सीधे नापी को पहुंच गए। इधर नापी की भूमि को सीओ मो. असलम ने सरकारी भूमि बताया। कहा कि करीब 60 एकड़ भूमि है। जिसकी नापी की जा रही है। नापी कराने राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार और अमीन अजय यादव आये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...