मधुबनी, अक्टूबर 4 -- मधुबनी, निज संवाददाता। लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद आखिरकार अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र शनिवार को वाटसन उवि भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सौंपा गया। आयोजित कार्यक्रम में डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने चयनित कुल 128 लिपिक और 2 विद्यालय परिचारी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर अभ्यर्थियों के चेहरों पर वर्षों की प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद खुशी और उम्मीद साफ झलक रही थी। कार्यालय आदेश के अनुसार विभागीय पत्रांक 1670 दिनांक 07 जुलाई 2025 के आलोक में गठित जिला स्तरीय अनुकंपा समिति द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी की गई थी। प्राप्त आवेदनों में विद्यालय लिपिक पद हेतु 128 और परिचारी पद हेतु दो अभ्यर्थियों का चयन हुआ। प्रारंभिक सूची पर 6 आपत्तियां दर्ज की गई थीं...