बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- बाराबंकी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा केंद्रों की जारी की गई अनअंतिम सूची पर आपत्तियां देने की अवधि गुरुवार को समाप्त हो गई। जिले से कितनी आपत्तियां आई थी इसका खुलासा शुक्रवार को बोर्ड द्वारा किया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा इस बार 18 फरवरी से शुरू हो रही है। इसका समापन 12 मार्च को होगा। बोर्ड ने पूरा परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में मुख्य विषयों के बीच गैप दिया गया है। जिससे परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा देने से पहले रिवीजन का भी समय मिल जाएगा। उधर बोर्ड द्वारा जारी 111 परीक्षा केंद्रों की पहली अनअंतिम सूची पर आपत्तियों का समय भी गुरुवार को बीच गया। हालांकि इस बार सभी अपत्तियां माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की वेबसाइड पर ऑन लाइन ही ली जा रही है। जिससे रात 12 बजे तक आपत्तियां द...