फतेहपुर, जनवरी 6 -- फतेहपुर। पंचायत भवनों में चस्पा सूची से गायब नाम और नाम न होने की दशा में माहौल गरमाया है। गड़बड़ी पर मौजूदा प्रधान, दावेदार और ग्रामीगों की ओर से हजारों आपत्तियां दर्ज हुई। अफसरों से बीएलओं की गड़बड़ी के आरोप भी लगाए। हजारों आपत्तियों के निस्तारण के लिए आयोग ने अंतिम प्रकाशन के लिए करीब ढ़ाई माह का समय बढ़ाते हुए अधिसूचना जारी कर दी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी ने गांव राजनीति का अखाड़ा बने है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बीएलओं द्वारा बढ़े, घटे और कटे नामों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अनंतिम प्रकाशन कर दिया गया। पंचायतों, ब्लॉकों में लिस्ट चस्पा होने के बाद से मौजूदा प्रधान, दावेदार, ग्रामीण सक्रिय हो गए। गांवों में रहने वालों के गायब नाम, मृतको के जुड़े नाम, मतदाताओं के डबल नाम, इसी वर्ष मृतकों के जुड़े नाम...