मेरठ, अगस्त 20 -- मेरठ/किठौर। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे दो वीडियो किठौर क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक वीडियो में बुर्कानशी युवती एक बिल्डिंग के पास उगी बड़ी-बड़ी घास में अचेत पड़ी है, जिसे एक युवक संभालने का प्रयास कर रहा है। एक अन्य वीडियो में युवती चेहरा छुपाते हुए नंगे पैर भागने का प्रयास कर रही है और युवक आपत्तिजनक अवस्था में दिख रहा है। घटनास्थल गांव का कॉलेज बताया जा रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए एक ही घटना के दो वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए। किठौर के एक गांव के बताए जा रहे इन दो वीडियो में से एक में एक युवती एक बिल्डिंग परिसर में खड़ी बड़ी-बड़ी घास में अचेत पड़ी है। युवती का चेहरा दिख रहा है और एक युवक उसे संभालने का प्रयास कर रहा है। दूसरे वीडियो में युवती बुर्...