रुडकी, जुलाई 8 -- पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीड़ित युवक की पत्नी, उसके प्रेमी और महिला के माता-पिता के खिलाफ तलाक देने की धमकी देने, जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पिरान कलियर क्षेत्र निवासी एक युवक ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 25 मई 2025 को वह मजदूरी कर दोपहर में खाना खाने घर आया तो उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पत्नी ने उसे तलाक देने की धमकी दी। इस बात का विरोध करने पर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसे बांधकर अपने परिजनों को बुला लिया। इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी व मायके वालों के साथ मिलकर उसे और उसके भाई को जान से मारने की नियत से लाठी-डंडो...