शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- खुटार, संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव में बीती रात एक युवक ने 17 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर घर के बाहर बुलाया, जहां पर दोनों के आपत्तिजनक स्थिति में होने की जानकारी परिवार को लगी। परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर पिटाई करने लगे। इसी दौरान आरोपी युवक के परिजन भी पहुंचे और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में आरोपी युवक और युवती के चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। रात को डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने की सलाह दी। युवक को शाहजहांपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार सुबह युवती और उसके चाचा थाने पहुंचे और तहरीर देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने अभी तहरीर लेने से इनकार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार र...