दिल्ली, मई 22 -- राजधानी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में एक शख्स ने मंगलवार सुबह 17 वर्षीय नाबालिग को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। गुस्साए शख्स ने किशोर के सिर पर सिलेंडर से वारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी नाबालिग के शव के पास बैठकर आराम से पानी पी रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को सुबह तब मिली, जब मकान में रहने वाले किराएदारों ने नाली में खून बहते हुए देखा। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली के गुलाबी बाग इलाके में अंधा मुगल स्थित एक मकान के कमरे में एक किशोर खून से लथपथ पड़ा हुआ है,जबकि दूसरा व्यक्ति उसके पास वहीं पर आराम से बैठा हुआ पानी पी रहा है। जांच में पता चला कि मुकेश ठाकुर ने कमरे में रह रहे एक ...