कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- कौशाम्बी थाना क्षेत्र के एक युवक ने बताया कि 25 सितम्बर की दोपहर वह खाना खाने के लिए घर पहुंचा तो देखा कि 15 वर्षीय बहन मौजूद नहीं थी। खोजबीन के दौरान घर के पीछे जंगल में बहन आपत्तिजनक हालत में पड़ोसी के साथ पकड़ी गई। आरोप है कि शोर मचाने पर आरोपी बहन को अगवा कर ले गया। पीछा कर उसे पकड़ने का भी प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पीड़ित की मानें तो इस बात का उलाहना देने जाने पर आरोपी की पत्नी और माता-पिता ने उसके साथ अभद्रता की। पीड़ित ने मामले की शिकायत उसी रोज पुलिस से की थी। रविवार को मुकदमा कायम कर पुलिस ने किशोरी व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...