नई दिल्ली, जुलाई 17 -- राजधानी लखनऊ के लालबाग के खंदारी बाजार में मासूम सायराना उर्फ सोना की हत्या में कैसरबाग पुलिस ने मां रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को हत्या के मामले में जेल भेज दिया। दोनों आरोपितों से पुलिस की पूछताछ में रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे हुए हैं। रोशनी खान और उदित ने पुलिस को बताया कि सायराना रविवार रात सोकर उठी थी। इस बीच वह दोनों कमरे में शराब पी रहे थे और आपत्तिजनक स्थिति में थे। सारयाना ने देखकर टोक दिया था। इससे क्रोधिक होकर रोशनी ने उसे पीटा फिर पेट पर लात रखकर खड़ी हो गई। बच्ची के मुंह से खून निकल आया उदित ने मुंह और गला दबाया था। कुछ ही देर में बच्ची की दम निकल गई। बच्ची की मौत के बाद खून साफ किया। कपड़ा एक पालीथिन में रख दिया। दोनों ने नहाया खाया और सो गए। सोमवार सुबह उठे। ...