मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के आरडीएस कॉलेज परिसर के पास से स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों से काजी मोहम्मदपुर थाने पर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं। वे मुजफ्फरपुर घूमने आए थे। वहीं, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे यहां किस मकसद से आए थे और कॉलेज के पास क्यों रुके थे। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...