शामली, दिसम्बर 19 -- साइबर ठगों का एक और नया मामला प्रकाश में आया है। खुद को पुलिस अधिकारी बताकर महिला को फोन कर आपत्ति जनक खोलने पर अरेस्टिंग का डर दिखाकर उससे पांच हजार की ठगी कर ली। शुरुआत में महिला ने डर गयी और उसने कथित अधिकारी द्वारा भेजे गए बार कोड को स्कैन कर पांच हजार रुपये की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर दी लेकिन रकम कम होने पर अधिकारी बार बार दो दिन तक तक फोन करता रहा तो महिला ने अपने पति को बता दिया। महिला एवं पति ने साइबर थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। साइबर थाने में एक महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई है पांच दिन पहले उसकी पत्नी के मोबाइल पर वाट्सअप कॉल आया। उक्त व्यक्ति ने खुद को पुलिस का अधिकारी बताते हुए महिला को डराते एवं धमकाते हुए कहा कि तुम ने प्रतबंधित आपत्तिजनक साइट खोलकर वर्गल वीडियो देखी है। इस पर तुम्हारे खि...