लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर में वीडियो बनाकर परिवार को बदनाम करने के आरोप में एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसको बदनाम करने वाला शख्स धन उगाही के लिए ऐसा कर रहा है। पूर्व में भी आरोपी इस परिवार के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा कर पैसे वसूल कर सुलह लगा चुका है। गोमतीनगर के उजरियांव निवासी मो. तौहीद के मुताबिक मंजर अली नाम का शख्स उनके परिवार को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। आरोपी की इस हरकत से उनके परिवार की बदनामी हो रही है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने मंजर अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...