कौशाम्बी, अगस्त 6 -- आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले में युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा प्रकरण लव जिहाद से जुड़ा है। जानकारी होते ही सीओ ने अस्पताल जाकर पीड़िता का बयान लिया। पश्चिमशरीरा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विवाहिता ने तीन दिन पहले पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि दो साल पहले उसकी दोस्ती गढ़ी बाजार निवासी मोहम्मद कैफ से थी। दोनों के बीच फोन पर बातें भी होती थी। इस बीच उसकी शादी हो गई। शादी के बाद कैफ जबरन उससे फोन पर बात करने का दबाव बनाने लगा। इसकी शिकायत लेकर वह कैफ के घर पहुंची तो उसने व उसके साथियों ने दुष्कर्म किया। जबरन मंझनपुर के एक मौलवी को बुलाकर कलमा पढ़वाया गया। साथ ही पहनने के लिए बुर्का दिया गया। इसके बाद भी आरोपित अपनी ...