बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- ककोड़। कोतवाली पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज कराए मुकदमे में बताया गया है कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर पर एक पक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल की है। जिसमें युवक धार्मिक भावनाओं को भड़काते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहा है। मामले में एक पक्ष के युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि युवक द्वारा वायरल आपत्तिजनक वीडियो से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। कोतवाली प्रभारी कविश कुमार ने बताया राहुल अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...