मधुबनी, जुलाई 31 -- मधुबनी, विधि संवाददाता । शहर के गोशाला रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में महिला कर्मचारी व मरीज का स्पाई कैमरे से आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने अस्पताल सील करने की जानकारी दी। अस्पताल के प्रबंधक एवं चिकित्सक वहां से फरार है। अस्पताल में पुलिस को तैनात किया गया है। अब तक इस मामले में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि संकट मोचन मंदिर के सामने एक निजी हार्ट हॉस्पिटल के महिला एचआर मैनेजर के लिखित शिकायत पर अस्पताल प्रबंधक व मुख्य चिकित्सक सहित उसके तीन भाइयों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि महिला मैनेजर की शिकायत पर बुधवार रात अस्पताल में तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस के पहुं...