नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कीर्ति नगर रेलवे लाइन के पास मिले 32 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मामा-भांजा को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अमर, जिसकी बहन से मृतक की दोस्ती थी, उस पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने से नाराज था। इसी कारण अमर ने अपने बुआ के बेटे सत्येंद्र के साथ मिलकर अंगद की हत्या की योजना बनाई। हत्या में अमर के पिता हरीश ने भी मदद की थी। पुलिस ने 56 वर्षीय हरीश और 39 वर्षीय सत्येंद्र के पास से हत्या में इस्तेमाल पेपर कटर, खून से सने कपड़े और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है, जबकि अमर की तलाश जारी है। पुलिस उपायुक्त डीएस भास्कर के अनुसार, 16 नवंबर को कीर्ति नगर रेलवे लाइन के पास एक शव मिलने की सूचना मिली थी। एसएचओ संजीव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अंगद के रूप में हु...