गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- गाजियाबाद। नेहरू नगर में रहने वाले युवक का कहना है कि 18 मई को वह मां के पास बैठे हुए थे। इसी दौरान परिवार के ही अरुण कुमार गर्ग ने व्हॉट्सऐप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजा। आरोपी ने उनकी मां और भाई का जिक्र करते हुए अशोभनीय बात लिखी थीं। पीड़ित ने सिहानी गेट थाने में 28 जुलाई को शिकायत दी। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...