लखीमपुरखीरी, मई 14 -- मैगलगंज। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में एक युवक ने सोशल मीडिया पर बेहद आपत्तिजनक पोस्ट व फोटो शेयर कर दी। यह युवक पाकिस्तान की तारीफ करने वाली पोस्ट भी शेयर कर चुका था पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए साक्ष्य संकलन की कार्रवाई शुरू कर दी है। औरंगाबाद गांव निवासी सरताज मलिक ने अपने फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक और अभद्र फोटो पोस्ट की। साथ ही उसने पाकिस्तान की तारीफ में टिप्पणी करते हुए भारत सरकार और प्रधानमंत्री पर भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन और पुलिस से की। मामले को गंभीरता से लेते हुए मैगलगंज थाना प्रभारी रमेश चंद्र पांडेय ने तत्काल जांच शुरू कर दी। जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी युवक ने जा...