आगरा, नवम्बर 3 -- सोरों कोतवाली पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग पर प्रधानमंत्री के फोटो एडिट कर उन्हें आपत्तिजनक बनाकर शेयर करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया है। इंस्पेक्टर जगदीशचंद्र ने बताया कि गत दिवस सोशल नेटवर्किंग पर आपत्तिजनक फोटो वायरल हुए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए फोटो शेयर करने वाले आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू उर्फ शान खान पुत्र बन्ने खां निवासी उकुर्री सोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...