समस्तीपुर, जनवरी 23 -- समस्तीपुर। मोबाइल के जरिए आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजकर एक युवती को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। पीड़िता का आरोप है कि शादी तय होते ही आरोपी युवक ने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे 20 लाख रुपये की मांग की। मामले को लेकर पीड़िता ने महिला थाना और साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता के अनुसार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव निवासी राजा कुमार से उसकी जान-पहचान वर्ष 2021 से थी। दोनों पढ़ाई के दौरान करीब आये थे। इसी दौरान युवक ने किसी तरह उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। शुरू में आरोपी युवक ने बातचीत के दौरान इनका जिक्र नहीं किया, लेकिन जैसे...