सीतापुर, अक्टूबर 10 -- सशोल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो और अभद्र टिप्पणी करने वाले दो शिक्षकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने इन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। बीएसए ने बताया मिश्रिख ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लेखनापुर में तैनात सहायक अध्यापक वेद प्रकाश त्रिवेदी, इसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गजोधरपुर की प्रधानाध्यापिका सगुफ्ता जबी के द्वारा सशोल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल कर अभद्र टिप्पणी की गई है। जिसके चलते इन दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...