नवादा, जून 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में फर्जी आईडी पर सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर मैट्रिक उतीर्ण एक छात्रा का आपत्तिजनक फोटो एडिट कर वायरल करने के मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। 26 जून को साइबर थाने में दर्ज प्राथमिकी में एक युवक पर फर्जी अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का आरोप है। इस मामले में लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराये गये साइबर थाना कांड संख्या-96/25 में युवक व उसके माता-पिता व भाई समेत पांच लोगों को आरोपित किया गया है। वादी के मुताबिक 19 अप्रैल को उसे जानकारी मिली कि उसकी नाबालिग बेटी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में आवेदन देकर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कराने का अनुरोध किया। परिजनों ने गाली देकर बाहर निकला वादी के मुता...