हरदोई, नवम्बर 24 -- हरपालपुर। युवती को आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटना में पीड़िता ने एक सप्ताह पहले घर के अंदर फांसी लगा ली थी। अब आरोपित फरार है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक उसकी 19 वर्षीय पुत्री का अरवल थाना क्षेत्र के सुदनीपुर गांव निवासी सुमित पाठक से प्रेम प्रसंग था। युवक दो अलग मोबाइल नंबरों से बात करता था। अक्सरआपत्तिजनक फोटो भेजता था। आरोप है कि उसने युवती को बरगलाकर उसकी कुछ निजी तस्वीरें खींच ली थीं। बीते कुछ समय से उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। धमकी से मानसिक रूप से टूटकर युवती ने 14 नवंबर की रात फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के...