सोनभद्र, दिसम्बर 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक युवती को साइबर जाल में फंसाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक से फर्जी व आपत्तिजनक फोटो तैयार कर ब्लैकमेल करने, शादी के लिए रखे गए कीमती जेवरात हड़पने और लगातार धमकी देकर, अधिक जेवर, धनराशि की मांग करने वाले शातिर साइबर अपराधी को सोनभद्र पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक युवती के पिता ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी लड़की इंस्टाग्राम चलाती है। एक अज्ञात इंस्टाग्राम धारक ने मेरी लड़की से दोस्ती कर धोखा देखकर घर में रखा जेवर व नगदी लेकर फरार हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर साइबर क्राइम पुलिस थाना ने त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही...