लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- मैलानी, संवाददाता। शनिवार रात फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करके नगर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई, लेकिन दोनो पक्षों की सूझबूझ से मामले का सुलझा लिया गया। उधर पोस्ट को लेकर तमाम लोग थाने में एकत्र हो गए। बीते दिनो नगर में नगर में निकाले गए धार्मिक जूलूस की एक पोस्ट पर दूसरे समुदाय के युवक ने आपित्तजनक टिप्पणी करके फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। जिससे लोगो में आक्रोश पनप गया। समुदाय विशेष के लोग युवक के विरुद्व पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर काफी संख्या में थाना परिसर के निकट एकत्र हो गए। मामले को बढ़ता देख नगर पंचायत चेयरमैन कीर्ति माहेश्वरी सहित तमाम संभ्रात लोग थाने पंहुचे। पुलिस की मौजूदगी में युवक प़क्ष द्वारा माफी मांगकर खेद व्यक्त किया। दोनो पक्षों ने मामले को मौके पर ही खत्म करने पर सहमति व्यक्त करके विवाद को सुलझ...