अमरोहा, अप्रैल 26 -- मुस्लिम युवक की इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट के वायरल होने के बाद भाजपाइयों में रोष फैल गया। मामले में भाजपाईयों ने आरोपी युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को पत्र सौंपा। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर इम्मा गांव के रहने वाले जुनैद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो दिन पहले प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को लेकर पोस्ट की थी। पोस्ट में आपत्तिजनक कंटेट के साथ फोटो भी था। पोस्ट के वायरल होने पर भाजपाइयों में रोष फैल गया। शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायती पत्र सौंपा। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित सैनी, विकास टंडन, सरदार सुरेंद्र सिंह ढिल्लो, अजय चौहान, विनोद प्रजापति,...