लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जाने पर लोगों में आक्रोश फैल गया है। जिसको लेकर इस संबंध में कोतवाली भीरा में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के अनुसार अलीम कुरैशी पुत्र रहीश कुरैशी निवासी पड़रिया तिलकापुर, थाना भीरा द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट से एक कूटरचित वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें धार्मिक भावनाओं को भड़काते हुए माहौल खराब करने की कोशिश की। थाने पहुंचे लोगों मांग की है कि आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट व धार्मिक भावनाएं आहत करने के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने भी ऐसे मामलों में सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में धार्मिक सौहार्द्र बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...