सुल्तानपुर, अगस्त 8 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी द्वारा ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इटावा कांड को लेकर बल्दीराय थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर पूरे शुक्ल गांव निवासी मनोज यादव द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक व इंस्टाग्राम पर की गई अभद्र टिप्पणी ने ब्राह्मण समाज की भावनाओं को गहराई से आहत किया था। आपत्तिजनक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। विवादित पोस्ट के सामने आते ही ब्राह्मण समाज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। बल्दीराय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है। इस बाबत बल्दीराय थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक की तलाश की जा रही हैं। पोस्ट वायरल करने वाला बनारस में रहता है।

हिंदी हिन्दुस...