अमरोहा, मई 24 -- दलित समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल करने के मामले में गुरुवार देर शाम गांव में बैठी पंचायत ने पिछड़ी जाति के दो किशोरों को फरमान सुनाते हुए मुर्गा बनाया। इनता ही नहीं उनसे भरी पंचायत में हाथ जोड़कर माफी मंगवाई। मुर्गा बनने व माफी मांगने का पूरा वीडियो किसी ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। खबर लगते ही पुलिस-प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस ने पंचायत में शामिल 25 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ ही दो आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलामपुर निवासी पिछड़ी जाति के तीन किशोरों ने बीते बुधवार को वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। वीडियो में दलित समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। वीडियो वायरल होते ही गु...