लखीमपुरखीरी, जून 13 -- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जाने के विरोध में गुरुवार को राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों और क्षत्रिय समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। संगठन ने युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष शिखर सिंह सिसोदिया ने एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि 11 जून को एक युवक ने अपनी सोशल मीडिया आईडी से महापुरुषों के विरुद्ध आपत्तिजनक और अपमानजनक वीडियो साझा किया। इस वीडियो को देखने के बाद समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...