अमरोहा, मई 6 -- फेसबुक आईडी से दंपति को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर दी गई। आरोपी ने बाद में भद्दे कमेंट्स कर कब्र में जिंदा गाढ़ने की धमकी भी दी। बदनामी होने पर तनाव से जूझ रहे परेशान दंपति ने बच्चों समेत आत्महत्या करने की धमकी दी है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। एफआईआर के मुताबिक बीती 21 अप्रैल को निधि सक्सेना नाम की फेसबुक आईडी से किसान और उसकी पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की गई। परेशान होकर किसान की पत्नी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करा दी। लेकिन इसी बीच आरोपी ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। इसके बाद 28 अप्रैल को फिर उसी आईडी से एक दूसरी पोस्ट वायरल की गई। किसान दंपति ने जांच पड़ताल की तो उत्तम सक्सेना नाम के व्यक्ति ने कमेंट बाक्स में अपनी पहचान और मोबाइल नंबर शेयर कर भ...