गौरीगंज, जून 27 -- अमेठी। भालेसुल्तान थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा निवासी एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में आखिरकार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी व पोस्ट के संबंध में ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ जगन्नाथ मिश्रा ने गुरुवार को भाले सुल्तान थाने में प्रार्थना पत्र देकर संबंधित युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की थी। नेवादा निवासी युवक मनोज यादव पर आरोप है कि उसने फेसबुक आईडी से एक ऐसी पोस्ट साझा की, जिससे ब्राह्मण समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक को पकड़कर उसका शा...