प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की नीयत से एक युवक ने सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवता की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की है। जानकारी पर हिन्दू वादी संगठन के लोगों में खलबली मच गई। कुछ लोगों ने एक्स पर पुलिस से शिकायत करने हुए आरोपी के करेली के होने का दावा किया है। वहीं पुलिस का दावा है कि आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस करने पर झारखंड का होने की पुष्टि हुई है। करेली पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की शिकायत मिली है। आरोपी का नंबर ट्रेस करने पर झारखंड का मिला है। फोन नंबर नदीम शेख के नाम पर है, उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर गहनता से जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...