शामली, जून 22 -- एक धर्म विशेष के खिलाफ विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने व्हाटसएप पर आपत्ति जनक स्टेटस लगाया। इससे धार्मिक भावना आहत होने पर लोगों में रोष फैल गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी, मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गयी। शनिवार को कस्बे के मौहल्ला सैदमीर निवासी अनुज कुमार उर्फ नीटू पुत्र रामशरण द्वारा अपने मोबाइल व्हाटसएप स्टेटस पर एक धर्म विशेष का आपत्ति जनक स्टेटस लगा दिया। जिसके बाद कस्बे के के लोगों में रोष फैल गया । जिसके बाद धर्म गुरुओं एवं लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह द्व...