रांची, जुलाई 3 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। मोहर्रम त्योहार को लेकर ठाकुरगांव थाना में शांति समिति की बैठक गुरुवार को थाना प्रभारी विनित कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया लिया। साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। बैठक को विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, मुखिया दशरथ उरांव, कुशेन्द्र पाहन, जयंती देवी, सचिन पाहन, अख्तर अंसारी, कलाम अंसारी, जहांगीर अंसारी, कमल मोदी ने भी संबोधित किया। मौके पर शांति समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...