सीवान, मई 19 -- महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। प्रखंड प्रधानाध्यापक ग्रुप में देश के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाले शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। आरोपित शिक्षक प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा के शिक्षक नसीर अहमद हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रविवार को महाराजगंज थाने में आवेदन देकर शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यह घटना 13 मई की शाम की बतायी जा रही है जब बीआरसी महाराजगंज के एचएम वाट्सअप ग्रुप में इसे वायरल कर दिया गया। इस घटना के संज्ञान में आते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर उपाध्याय ने शिक्षक के खिलाफ विभागीय के लिए वरीय अधिकारी को अनुशंसा कर दी। अनुशंसा पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल प्रभाव से इसे निलंबित करते हुए प्रपत्र क अलग से गठन करने की अनुशंसा ...