आगरा, मई 12 -- सोशल नेटवर्क पर ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के विरुद्ध शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हिंदूवादी संगठनों ने जब इस पोस्ट को देखा तो उनमें आक्रोश पनप गया। शहर कोतवाली के उप निरीक्षक ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। शहर के रहने वाले विक्की खान नाम के युवक ने ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...