श्रावस्ती, सितम्बर 17 -- इकौना,संवाददाता। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनीपुर निवासी दीपक चौबे पुत्र देवेन्द्र कुमार चौबे ने सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक जानकारी फैलाए जाने के मामले में तहरीर दी है। दीपक चौबे भारतीय जनता पार्टी जिला युवा मोर्चा जिला मंत्री हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि श्रीनिवास यादव नाम की फेसबुक आईडी से धर्म गुरु बाबा बागेश्वर के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 15 सितम्बर को आपत्तिजनक व झूठी पोस्ट डालकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। दीपक चौबे ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा गया है कि श्रीनिवास यादव की ओर से फेसबुक और व्हाट्सएप पर की गई पोस्ट से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। इस मामले में उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक इकौना से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि त...