गिरडीह, सितम्बर 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में हाल के दिनों में लगातार महिला उत्पीड़न से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं। पिछले तीन-चार दिनों में महिला उत्पीड़न के लगभग आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। नाबालिग लड़की एवं महिला दोनों यौन शोषण के शिकार हो रही है। इसी तरह की आपत्तिनजक तस्वीर के सहारे विवाहिता को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। यह पचंबा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता की शिकायत पर इस संबंध में पचंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पचंबा थाना क्षेत्र के खावा निवासी सिकंदर मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी सिंकदर मंडल को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भ...