रांची, नवम्बर 7 -- रांची। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने से जुड़े सांसद निशिकांत दुबे के मामले में शुक्रवार को सब-जज गौतम गोविंद की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। मामले में दोनों पक्षकारों की ओर से हाजिरी दी गई। अधिवक्ता ने जानकारी दी कि मामले में दोनों पक्षकारों को अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का निर्देश था, लेकिन किसी कारण से कोई नहीं पहुंचे। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 16 दिसंबर निर्धारित की है। मामले में सोशल साइट्स एक्स और फेसबुक को प्रतिवादी बनाया गया है। बता दें कि इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सीएम ने चार अगस्त 2020 को निशिकांत दुबे के साथ-साथ फेसबुक और ट्विटर के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में दीवानी मुकदमा किया है। सीएम ने तीनों के खिलाफ लगभग 300 करोड़ रुपये की मानहानि ...